पूर्ण आंतरिक परावर्तन
अपवर्तन
प्रकीर्णन
व्यतिकरण
प्रकाश तंतु काँच, सिलिका अथवा प्लास्टिक से निर्मित अत्यधिक पतली पारदर्शी, लचीली तथा खोखली नलिकाएँ होती हैं। इनके माध्यम से प्रकाश सिग्नल को इसकी तीव्रता में क्षय हुए बिना एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजा जाता है। प्रकाश तंतु प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है। जब कोई प्रकाश किरण किसी सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तो अपवर्तन के कारण अपवर्तित किरण अभिलंब से दूर हट जाती है।
Post your Comments