मृगतृष्णा एक प्रकाशिक भ्रम है जो प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से उत्पन्न होता है।
सर्चलाइट में अवतल दर्पण प्रयुक्त होता है।
गर्मी में सामान्यतया सफेद या हल्के रंग वाले कपड़े गहरे रंग के कपड़ों की तुलना में अच्छे माने जाते हैं।
एक छोटे छिद्र वाला उत्तर दर्पण डॉक्टरों द्वारा रोगियों के कान, नाक या गले की जाँच के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
डॉक्टरों द्वारा रोगी के कान, नाक एवं गले की जाँच करने के लिए हेड मिरर का प्रयोग किया जाता है। यह एक छोटे छिद्र वाला अवतल दर्पण होता है। सामान्यतः इसका प्रयोग छोटी वस्तुओं को बड़े रुप में देखने के लिए किया जाता है। अवतल दर्पण के अन्य प्रयोग दाढ़ी वाले बनाते समय एवं श्रृंगार के समय, प्रयोग किए जाने वाले दर्पणों के रुप में, वाहनों की हेडलाइट्स में, माइक्रोस्कोप एवं टेलीस्कोप आदि में किये जाते हैं।
Post your Comments