एम्क्लीफायर
रेग्युलेटर
स्विच
रेक्टिफायर
पंखे की गति बदलने के लिए रेग्युलेटर का प्रयोग किया जाता है। रेग्युलेटर में विभिन्न प्रतिरोधकता वाले तारों की एक चरखी लगी होती है जिससें से होकर पंखे तक धारा का प्रवाह होता है। इसे एक निश्चित स्थिति में घुमाने पर धारा के मार्ग के प्रतिरोध को कम या अधिक किया जा सकता है। प्रतिरोध कम होने पर पंखे की गति अधिक तथा प्रतिरोध अधिक होने पर पंखे की गति कम हो जाती है।
Post your Comments