AC को DC में बदलने के लिए
DC को AC में बदलने के लिए
DC वोल्टेज के उपचयन करने के लिए
AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
ट्रांसफार्मर विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिध्दान्त पर कार्य करने वाला एक ऐसा यंत्र है जो उच्च ए.सी. वोल्टेज को निम्न ए.सी. वोल्टेज में एवं निम्न ए.सी. वोल्टेज को उच्च ए.सी. वोल्टेज में बदल देता हैं। ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते हैं - अपचायी ट्रान्सफार्मर तथा उच्चायी ट्रांसफार्मर। उच्चायी ट्रांसफार्मर का प्रयोग केवल प्रत्यावर्ती धारा में किया जाता है। दिष्ट धारा में इसका प्रयोग नहीं किया जाता है। उच्चायी ट्रांसफार्मर की सहायता से उच्च वोल्ट को निम्न धारा में परिवर्तित कर लेते हैं। इससे विद्युत ऊर्जा का ह्रास होता है। ट्रांसफार्मर विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिध्दान्त पर कार्य करता है।
Post your Comments