रॉकेटों में
परमाणु भट्टी में
तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
प्रायः शून्य डिग्री सेंटीग्रेड से 150 डिग्री नीचे से तापमान (-150 डिग्री सेंटीग्रेड) को क्रायोजेनिक कहते हैं। भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान में प्रयुक्त होने वाले द्रव चालित इंजन में प्रणोदक बहुत ही कम तापमान पर भरे होते हैं। इसलिए ऐसे रॉकेट इंजन को क्रोयोजेनिक रॉकेट इंजन कहते हैं। इस इंजन में हाइड्रोजन तथा आक्सीजन क्रमशः ईंधन एवं आक्सीकारक का कार्य करती है।
Post your Comments