(A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सही हैं, किन्तु (R) गलत है।
(A) गलत हैं, किन्तु (R) सही है।
भारत के पश्चिमी घाट की नदियां डेल्टा नहीं बनाती क्योंकि वे ऊंचाई से समुद्र में गिरती हैं (प्रपात की तरह) जिससे डेल्टा निर्माण के लिए इन्हें उपयुक्त स्थल नही मिलता। दूसरे इनका प्रवाह मार्ग छोटा होता है और अपेक्षाकृत कठोर चट्टानों पर प्रवाहित होने से अपरदन द्वारा प्राप्त मलवा डेल्टा निर्माण की आवश्यकता से कम होता है।
Post your Comments