प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन
प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और ड्यूट्रॉन
परमाणु का निर्माण करने वाले तीन मौलिक कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन हैं। इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. टॉमसन ने, प्रोटॉन की खोज रदरफोर्ड ने तथा न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की थी। इलेक्ट्रान एक ऋणावेशित कण है, प्रोटॉन एक धनावेशित कण है जबकि न्यूट्रॉन एक उदासीन अथवा आवेश रहित कण है।
Post your Comments