केवल 1
केवल 2
न तो 1 और न ही 2
1 और 2 दोनों
सभी धातुएँ सामान्यतः कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पायी जाती हैं परन्तु पारा धातु इसका एकमात्र अपवाद है, जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पायी जाती है। सभी धातुओं में पारा का गलनांक सबसे कम (234K) होता है। पारे का उपयोग वायुदाबमापी तथा तापमापी के निर्माण में सूचक के रूप में किया जाता है। कठोरता धातुओं का एक सामान्य भौतिक गुण है परन्तु क्षारीय धातुएँ (लीथियम, सोडियम, पोटैशियम) इतनी मुलायम होती हैं, कि इन्हें चाकू से भी काटा जा सकता है।
Post your Comments