निगेटिव से फोटो बनाने के काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता
किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक
दूध की शुध्दता परखने का मूल्यांक
pH एक पैमाना है, जिससे किसी विलयन या पदार्थ की अम्लीयता तथा क्षारीयता का स्तर दर्शाया जाता है। pH पैमाने पर मूल्यांकों का मान 0 से 14 के मध्य होता है। ऐसे विलयन जिनका pH मान 7 से कम होता है, वे अम्लीय होते हैं तथा जिनका pH मान 7 से अधिक होता है, वे क्षारीय होते हैं। उदासीन विलयन का pH मान 7 होता है। शुध्द जल उदासीन विलयन का उत्तम उदाहरण है।
Post your Comments