अपेक्षाकृत सस्ता है।
अपेक्षाकृत कम घना होता है।
अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है।
वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है।
हीलियम गैस की अपेक्षा हाइड्रोजन अधिक ज्वलनशील गैस है तथा वायु की ऑक्सीजन के साथ विस्फोटक के रूप में अभिक्रिया करती है। जबकि हीलियम गैस की गुब्बारों को उठाने की शक्ति हाइड्रोजन की अपेक्षा कुछ कम ही है किन्तु हीलियम गैस के अक्रिय तथा अज्वलनशील होने के कारण ही इसे वायु भरे गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है।
Post your Comments