एम. जे. श्लाइडेन एवं रॉबर्ट हुक
थियोडोर श्वान एवं विरचो
रॉबर्ट हुक एवं पुरकिन्जे
एम. जे. श्लाइडेन एवं थियोडोर श्वान
कोशिका सिध्दान्त का प्रतिपादन एम. जे. श्लाइडेन एवं थियोडोर श्वान द्वारा दिया गया था। इस सिध्दान्त के अनुसार, सभी जीवों (जन्तु + पादप) का शरीर एक अथवा अधिक कोशिकाओं से निर्मित है। प्रत्येक जीव की उत्पत्ति एक कोशिका से होती है। प्रत्येक कोशिका एक स्वतंत्र इकाई होती है तथा शरीर की सभी कोशिकाएँ सामूहिक रूप से कार्य करती हैं। कोशिका की उत्पत्ति में केन्द्रक प्रमुख भूमिका निभाता है।
Post your Comments