वक्षीय पिंजर
सिर
मेरूदण्ड
श्रोणि मेखला
मनुष्य में 12 जोड़ी (कुल 24) पसलियाँ पायी जाती हैं। प्रथम 7 जोड़ी पसलियाँ वक्ष के सामने उरोस्थित से और पीछे मेरूदण्ड की कशेरूका से जुड़ी होती हैं। परन्तु 8वें, 9वें तथा 10वें जोड़े की पसलियाँ उरोस्थि से न जुड़कर अपने ऊपर की पसलियाँ से जुड़ी होती हैं। इसलिए इन्हें फॉल्स रिब्स या गौण पसलियाँ कहा जाता है। 11वें तथा 12वें जोड़े की पसलियाँ केवल मेरूदण्ड से ही जुड़ी होती हैं और इनका अग्र सिरा मुक्त होता है इसीलिए इन्हें तैरती पसलियाँ या फ्लोटिंग रिब्स कहा जाता है।
Post your Comments