छोटी आँत
अग्न्याशय
बड़ी आँत
यकृत
लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ अग्न्याशय में स्थित होती हैं। इनमें अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा तथा एप्सिलॉन नामक कोशिकाएँ पायी जाती हैं। अल्फा कोशिकाएँ ग्लूकैगॉन का, बीटा कोशिकाएँ इंसुलिन एवं इमाइलिन का स्राव करती हैं। इंसुलिन के अति स्राव से रक्त में ग्लूकोज की मात्रा कम हो जाती है, जिससे हाइपोग्लाइसीमिया नामक रोग हो जाता है और मानव की प्रजनन एवं दृष्टि क्षमता प्रभावित होती है।
Post your Comments