धमनियाँ
शिराएँ
पल्मोनरी महाधमनी
शिरिकाएँ
फेफेड़े से प्राप्त शुध्द रक्त (O2 युक्त) हृदय से धमनियों के द्वारा शरीर के अन्य अंगों तक पहुँचाया जाता है। इसके विपरीत, विभिन्न अंगों से प्राप्त अशुध्द रक्त (CO2 युक्त) शिराओं के द्वारा हृदय तक पहुँचाया जाता है। पल्मोनरी महाधमनी एकमात्र धमनी है जो अशुध्द रक्त का परिवहन करती है तथा पल्मोनरी शिरा एकमात्र शिरा है जो शुध्द रक्त का परिवहन करती है।
Post your Comments