भूख-प्यास का अनुभव
गन्ध-दुर्गन्ध का अनुभव
तापमान नियंत्रण
उपर्युक्त सभी
मानव मस्तिष्क शरीर का केन्द्रीय सूचना एवं तंत्रिका अंग है। यह मुख्यतः अग्र मस्तिष्क, मध्यमस्तिष्क तथा पश्चमस्तिष्क में विभाजित होता है। ये सभी भाग भिन्न-भिन्न शारीरिक क्रियाओं के लिए उत्तरदायी होते हैं जैसे- भूख-प्यास, गन्ध-दुर्गन्ध व पीड़ा का अनुभव, शरीर के तापमान का नियंत्रण, संवेदी सूचनाओं (ठण्डा, गर्म, स्पर्श) का प्रसंस्करण, ऐच्छिक क्रियाओं का समन्वय, स्मृति संग्रहण एवं सूचना पुनः प्राप्ति आदि।
Post your Comments