आहार-वहन के लिए
अमीनो एसिड वहन के लिए
जल-वहन के लिए
आक्सीजन वहन के लिए
दो या दो स अधिक प्रकार की कोशिकाओं से बने ऊतक जटिल स्थायी ऊतक कहलाते हैं। ये दो प्रकार के होते हैं- जाइलम या दारू, फ्लोएम या बास्ट। जाइलम ऊतक पौधे के जड़, तना व पत्तियों में पाया जाता है। इसे चालन ऊतक भी कहते हैं और फ्लोएम भी जाइलम की भांति ही पौधे के जड़, तना व पत्तियों में पाया जाता है। यह पत्तियों द्वारा तैयार भोज्य पदार्थों को पौधे के विभिन्न भागों में पहुंचाता है।
Post your Comments