मुद्रास्फीति
मुद्रा अपस्फीति
स्टैगफ्लेशन
प्रत्यस्फीति
अपस्फीति वस्तुओं व सेवाओं के मूल्य में सतत् गिरावट है, इसलिए विभिन्न सरकारी खर्चों या करकी दरो में कटौती के माध्यम से अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति करके इस स्थिति से निपटा जा सकता है। इस अवधारणा को पंप प्राइमिंग कहते हैं। इससे निपटने हेतु रिजर्व बैंक बैंक दर, रेपो दर तथा नकद आरक्षित अनुपात आदि को कम करता है। स्टैगफ्लेशन में मुद्रास्फीति की दर एवं बेरोजगारी की दर दोनों ही उच्च होती हैं।
Post your Comments