व्यापार सुधारों से
संघ और राज्यों के मध्य वित्तीय सम्बंधों से
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश से
कर सुधारों से
वर्ष 2002 में विजय केलकर समिति ने कर सुधार रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस समिति ने प्रत्यक्ष कर प्रशासन, व्यक्तिगत आयकर, सम्पत्ति कर एवं निगम कर की प्रणाली एवं दर में सुधार हेतु अनके अनुसंशाएँ कीं। कर सुधारों के लिए गठित अन्य समितियाँ निम्नलिखित हैं - हैलिश समिति (1991), पार्थ सारथी सोम समिति (2012)। पुनः वर्ष 2015 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के विकास एवं भावी सम्भावनाओं को लेकर विजय केलकर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।
Post your Comments