भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
नाबार्ड
कृषि लागत एवं कीमत आयोग
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
कृषि लागत एवं कीमत आयोग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है। उल्लेखनीय है कि 1965 में कृषि मूल्य आयोग की स्थापना हुई थी जिसके अध्यक्ष प्रो. एम. एल. दाँतवाला थे। 1985 में दिया गया CACP इसी का नया नाम है। मूल्य में सम्बंध में अपनी संस्तुतियां देते समय आयोग निम्न बातों पर ध्यान रखता है- आगत को लागत में परिवर्तन, अन्तर फसल मूल्य समता, मांग पूर्ति अन्तराल, मूल्य स्थिति, वैश्विक उपलब्धता, कृषि तथा गैर कृषि क्षेत्र के बीच व्यापार।
Post your Comments