यह धारणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलमेंट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन है।
यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिस्टीरियल) बैठक है।
यह जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेंट चेंज) का सम्मेलन हैा।
यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों का सम्मेलन है।
रियो + 20, धारणीय विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का लघु नाम है। यह सम्मेलन जून, 2012 में रियो डी-जनेरियो, ब्राजील में सम्पन्न हुआ था। यह सम्मेलन वर्ष 1992 में रियो डी-जनेरियो में हुए पृथ्वी सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ तथा वर्ष 2002 में जोहॉनसबर्ग में आयोजित विश्व सतत विकास सम्मेलन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
Post your Comments