विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधा पर
परिवार की औसत आय के आधार पर
परिवार के उपभोग - व्यय के आधार पर
देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर
भारत में गरीबी का मापन परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर किया जाता है। सुरेश तेंदुलकर की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट (2008-09) के अनुसार गरीबी की मापन आधारभूत आवश्यकताओं के बंधन के आधार पर होगा। NSSO द्वारा अब गरीबी रेखा का निर्धारण उपभोग में लाए जा रहे खाद्यान्नों के अतिरिक्त 6 बुनियादी आवश्यकताओं- शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी संरचना, स्वच्छ वातावरण तथा महिलाओं तथा बच्चों की काम तक पहुँच के आधार पर होगा।
Post your Comments