भारत में निर्धनता के स्तर का आँकलन किया जाता है -

  • 1

    विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधा पर

  • 2

    परिवार की औसत आय के आधार पर

  • 3

    परिवार के उपभोग - व्यय के आधार पर

  • 4

    देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

Answer:- 3
Explanation:-

भारत में गरीबी का मापन परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर किया जाता है। सुरेश तेंदुलकर की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट (2008-09) के अनुसार गरीबी की मापन आधारभूत आवश्यकताओं के बंधन के आधार पर होगा। NSSO द्वारा अब गरीबी रेखा का निर्धारण उपभोग में लाए जा रहे खाद्यान्नों के अतिरिक्त 6 बुनियादी आवश्यकताओं- शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी संरचना, स्वच्छ वातावरण तथा महिलाओं तथा बच्चों की काम तक पहुँच के आधार पर होगा।

Post your Comments

3

  • 19 Jun 2020 05:43 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book