देववर्मन
महेन्द्रवर्मन
नरसिंहवर्मन I
नरसिंहवर्मन II
अरबों के आक्रमण के समय पलल्वों का शासक नरसिंह वर्मन द्वितीय था। काँचीपुरम में कैलाश मन्दिर (शिव मंदिर) जिसकी भीतरी दीवारो में रंगों से मूर्तिया बनाई गई हैं नरसिंहवर्मन II (द्वितीय) द्वारा बनवाया गया था। इस मंदिर के निर्माण से द्रविड़ स्थापत्य कला की शुरूआत हुई। काँची के कैलाश मंदिर में पल्लव राजाओं और रानियों की आदमकद तस्वीरें लगी हैं।
1