मायर
हॉक
पारसन्स
ब्रेवर
अमेरिका में व्यावसायिक निर्देशन का सूत्रपात बोस्टन के फ्रैंक पारसन्स ने किया, जिन्होंने सन् 1905 तथा 1906 में ब्रेंड विनर्स इंस्टीट्यूट की स्थापना करक योजनाबध्द तरीके से व्यवसाय सम्बन्धी निर्देशन का कार्य प्रारम्भ किया। सन् 1908 में पारसन्स ने लोगों के सहयोग से बोस्टन में वोकेशन ब्यूरो की स्थापना की तथा मई 1908 में ब्यूरो के डायरेक्टरों के समक्ष अपनी प्रथम औप अंतिम रिपोर्ट में व्यावसायिक निर्देशन शब्द का प्रयोग करते हुए स्वयं को डायरेक्टर तथा व्यावसायिक परामर्शदाता के रूप में उल्लेख किया।
Post your Comments