इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिनका अनुसरण संख्या 1 और संख्या 2 वाली दो धारणाएं करती हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्य ज्ञात घटकों से भिन्न प्रतीत होते हों, फिर सामान्य ज्ञात घटकों पर ध्यान न देते हुए निर्णय लें, कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी धारणा तार्किक रुप से कथनों का अनुसरण करती है। कथनः पी.एच.डी. गणित की लिखित परीक्षा के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के लिए पत्र में एक वाक्य-‘आपको अपनी यात्रा का व्यय स्वयं वहन करना होगा आदि।’ धारणाः 1. यदि स्पष्ट न हो, तो सभी अभ्यर्थी व्ययों की प्रतिपूर्ति के लिए दावा कर सकते हैं। 2. अनेत संगठन लिखित परीक्षा के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को यात्रा व्ययों की प्रतिपूर्ति करते हैं।

  • 1

    केवल धारणा 1 अंतर्निहित है।

  • 2

    केवल धारणा 2 अंतर्निहित है।

  • 3

    या तो धारणा 1 अंतर्निहित है या धारणा 2 अंतर्निहित है।

  • 4

    धारणा 1 और धारणा 2 दोनों ही अंतर्निहित हैं।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book