नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएं क्रमांक (1) और (2) दी गई है। कोई मानी हुई बात या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आप दिए हुए कथन और दी हुई पूर्वधारणाओ को ध्यान में रखते हुए उन दो पूर्वधारणाओं में से कौन से कथन में अन्तर्निहित है? इसका निर्णय कीजिए और उत्तर दीजिए - कथनः सरकार ने सभी नागरिकों से ईमानदारी से आयकर अदा करने और आमदनी का सच्चा स्तर बताने वाली विवरणियाँ भरने की अपील की है, ताकि सरकार को विकासात्मक गतिविधियाँ चलाने में मदद मिल सके। पूर्वधारणाएंः (1) अपील के प्रतिक्रिया स्वरुप लोग अधिक कर देना आरम्भ कर सकते हैं। (2) निकट भविष्य में आयकर की कुल वसूली में काफी ज्यादा वृद्धि हो सकती है।

  • 1

    यदि केवल पूर्वधारणा (1) अन्तर्निहित है

  • 2

    यदि केवल पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 3

    यदि या तो पूर्वधारणा (1) या पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित है

  • 4

    यदि न तो पूर्वधारणाएं (1) और न तो पूर्वधारणा (2) अन्तर्निहित हैं।

  • 5

    यदि दोनों पूर्वधारणाएं (1) और (2) अन्तर्निहित है।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book