मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली का सबसे शिक्षित शासक था। इसने मुद्रा की समस्या का समाधान हेतु सांकेतिक मुद्रा (टोकन के रूप में) का प्रचालन आरम्भ किया, जो असफल रहा।
इसने कृषि के विकास हेतु दीवान-ए-अमीर-ए-कोई नामक विभाग का गठन किया।
यह दिल्ली सल्तनत का एक मात्र शासक था, जो हिन्दुओं के त्यौहार होली में भाग लेता था।
अलाउद्दीन खिलजी स्थायी सेना एवं दाग तथा पद्धति के लिए, गयासुद्धीन तुगलक को नहर एवं डाक प्रणाली के लिए बहलोंल लोदी को लोदी वंश के संस्थापक के रूप में जाना जाता है।
Post your Comments