तीस्ता एवं दिहांग नदियों के बीच अवस्थित हिमालय का हिस्सा असम हिमालय कहलाता है। इसका विस्तार 720 किमी. तक है।
हिमाचल का प्रादेशिक विभाजन पंजाब हिमालय (सिन्धु एवं सतलज के बीच). कुमायूँ (सतलज एवं काली नदी के बीच), नेपाल हिमालय (काली एवं तीस्ता नदी के बीच) तथा असम हिमालय के बीच किया गया है।
Post your Comments