पदार्थ आमतौर पर स्वाद में कड़वे होते हैं तथा छूने पर साबुन से प्रतीत होते हैं क्षार कहलाते हैं। क्षारीय अम्ल का pH मान 7 से अधिक होता है। ये अम्ल के साथ मिलकर लवण तथा जल बनाते हैं। जैसे - NaOH, KOH आदि।
वैसा रासायनिक यौगिक जिसका pH मान 7 से कम होता है, अम्ल कहलाता है। जैसे HCL, NHO3, CH3COOH आदि।
Post your Comments