नीचे दिया गया सवाल एक वक्तव्य के रूप में हैं तथा और उसके बाद पूर्वानुमान I और II दिये गये हैं। आप मान सकते हैं कि वक्तव्य में कहा गया सब सत्य है, उसके बाद पूर्वानुमानों पर गौर करें और निर्णय करें कि उनमें से कौन-सा वक्तव्य में दी गई जानकारी का, यथोचित संदेह से परे, तार्किक रूप से अनुसरण करता है। वक्तव्य: जिन छात्रों ने रिकॉर्ड बुक जमा नहीं किए हैं उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा। पूर्वानुमान: I. प्रायोगिक परीक्षाएं छात्रों को तकनीकी रूप से विषय में मजबूत बनाती हैं। II. रिकॉर्ड बुक प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने के लिए अनिवार्य है।

  • 1

    न तो पूर्वानुमान I न ही पूर्वानुमान II निहित है

  • 2

    केवल पूर्वानुमान II निहित है

  • 3

    केवल पूर्वानुमान I निहित है

  • 4

    पूर्वानुमान I और II दोनों निहित है

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book