निर्देश - निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। भारत सरकार से नि:शुल्क वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए एक रेलवे स्टेशन द्वारा निम्नलिखित शर्तों को संतुष्ट किया जाना आवश्यक है। i. प्रतिदिन कम से कम 10,000 यात्रियों का वहां से आवागमन होता हो। ii. इसको कम से कम 2 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैला हुआ होना चाहिए। iii. नेटवर्क की गति 50 केबी प्रति सेकंड से ऊपर होना चाहिए। iv. नेटवर्क इंजीनियर को स्टेशन पर उपस्थित रहना चाहिए। एक स्टेशन के मामले में जो अन्य सभी शर्तेों को संतुष्ट  करता है, सिवाय A. (i) उपरोक्त , यदि प्रतिदिन गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान की संख्या 20 से अधिक है, तो स्टेशन को वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलेगी । B.(iii). उपरोक्त, लेकिन अनुमति 6 महीनो के बाद दी जाएगी ।   इस मामले मे ंक्या निर्णय लिया जाना चाहिए? स्टेशन A, 2.5 किलोमीटर विस्तार में फैला हुआ है। स्टेशन के पास एक नेटवर्क इंजीनियर है और 100 KB  प्रति सेकंड से अधिक की गति प्रदान करने का वादा करता है।

  • 1

    स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं प्राप्त करेगा।

  • 2

    स्टेशन 6 महीने बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।

  • 3

    स्टेशन वाई-फाई कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।

  • 4

    प्रश्न का उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी पर्याप्त नहीं है।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book