नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथनों के बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए हैं। कथन की हर बात को सत्य मानें और तय करें कि उनमें से कौन-सा पूर्वानुमान कथन में अंतर्निहित है। कथन : भारतीय नौकरशाह दुनिया में सबसे कम कुशल हैं। पूर्वानुमान: I. पिछले कुछ वर्षों में नौकरशाही के कार्य-निष्पादन की गुणवत्ता में गिरावट आई है। II. भारतीय लोक सेवकों को विश्व का बेहतरीन काम टालने वाला माना जाता है।

  • 1

    केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

  • 2

    केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • 3

    पूर्वानुमान I और II दोनों अंतर्निहित है।

  • 4

    पूर्वानुमान I और II दोनों में से कोई भी अंतर्निहित नहीं हैं।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book