यूआरएल
वेब साइट एंड्रेस
हाइपर लिंक
डोमेन नेम
इनमें से कोई नहीं
वेब पर किसी खास कम्प्यूटर और पूरे साइट के मेन पेज को यूआरएल पहचानता है। यूआरएल इंटरनेट पर किसी संसाधन का पता देने के लिए स्टैण्डर्ड तरीका है। यह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का पता है। यह उपलब्ध सूचना के प्रोटोकॉल एवं डोमेन नाम को भी दर्शाता है। जैसे- http://www.google.com में http हाइपर टेक्स्ट ट्रांस्फर प्रोटोकाल है, जिसका उपयोग कर वर्ल्ड वेब पर google.com नामक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Post your Comments