स्कैनर
मॉडेम
सी.डी.रोम
प्रिंटर
मॉडेम कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है। मॉडेम कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले अंकीय डाटा को एनालॉग संकेतों (विद्युत-चुम्बकीय तरंगो) में परिवर्तित कर देता है, जिससे उसे टेलीफोन लाइनों से दूर-दूर भेजा जा सके। इसके अतिरिक्त मॉडेम दूसरी तरफ से आने वाले एनालॉग संकेतों को अंकीय डाटा में परिवर्तित कर कम्प्यूटर को देता है। डिजिटल संकेतों को एनाॉलग संकेत में करने की क्रिया को माडूलेशन कहते हैं। इसी प्रकार एनॉलग संकेत, डिजिटल माध्यम पर प्रेषित नहीं हो सकते हैं। इसलिए एनालॉग संकेतों को डिजिटल संकेतों में परिणत किया जाता है। इस क्रिया को डिमॉडुलेशन कहते हैं।
Post your Comments