उचित स्थान पर कर्सर को रखकर F1 कुंजी को प्रेस करके
उचित स्थान पर कर्सर को रखकर कंट्रोल + इंटर को प्रेस करके
इनसर्ट/सेक्शन ब्रेक का प्रयोग करके
डाक्यूमेंट का फॉन्ट साइज बदल कर
इनमें से कोई नहीं
पेज ब्रेक, किसी भी डाक्यूमेंट की वह जगह होती है जिसमें एक पेज खत्म होता है तथा दूसरा पेज चालू होता है पेज ब्रेक, नार्मल और प्रिंट लेआउट व्यू में डॉटेड लाइन के रूप में दिखती है। पेज ब्रेक दो प्रकार के होते हैं सॉफ्ट पेज ब्रेक एवं हार्ड पेज ब्रेक जब वर्ड आटोमैटिक रूप से नया पेज स्टार्ट करता है उसे सॉफ्ट पेज ब्रेक तथा यूजर द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी लाइन में कर्सर रखकर कन्ट्रोल + इंटर को प्रेस करते है तो कर्सर नए पेज पर लाइन सहित आ जाता है उसे हार्ड पेज ब्रेक कहते हैं।
Post your Comments