नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के बाद पूर्वानुमान I और II दिए गए हैं। आप कथन की हर बात को सत्य मानते हुए दोनों पूर्वानुमानों को एक साथ समझें और तय करें कि इनमें से कौन-से कथन में अंतर्निहित हैं। कथन: एक सिनेमा हॉल ने सप्ताहांत के दौरान अपने दर्शकों को व्यस्त रखने के लिए कुछ वीडियो गेम रखे हैं। पूर्वानुमान : I. लोगों को वीडियो गेम खेलना पसंद है। II. लोग थिएटर में चलने वाली फिल्म को पसंद करेंगे।

  • 1

    केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है

  • 2

    पूर्वानुमान I और II दोनों अंतर्निहित हैं

  • 3

    केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है

  • 4

    पूर्वानुमान I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं

Answer:- 1

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book