नीचे दिए गए सवाल में एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए हैं। आपको कथन में से सब कुछ सच मानना है और फिर दो पूर्वानुमानों पर विचार करना है और तय करना है कि उनमें से कौन-सा/कौन-से दिए हुए कथन में अंतर्निहित है ? कथन : हर रोज अखबार पढ़ने की आदत डालें। पूर्वानुमान : I. अखबार पढ़ना वर्तमान मुद्दों के बारे में जागरूकता को बेहतर बनाता है। II. पढ़ने की आदत डाली जानी चाहिए।

  • 1

    केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

  • 2

    केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित हैं।

  • 3

    पूर्वानुमान I या पूर्वानुमान II में से कोई भी अंतर्निहित नहीं है।

  • 4

    पूर्वानुमान I और पूर्वानुमान II दोनों अंतर्निहित हैं।

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book