निम्नलिखित में से कौन से नेटवर्क में टेलीफोन लाइनों का प्रयोग होता है ?

  • 1

    WAN

  • 2

    LAN

  • 3

    PAN

  • 4

    Wireless

Answer:- 1
Explanation:-

WAN - (वाइड एरिया नेटवर्क) में टेलीफोन लाइनों का प्रयोग होता है। इस नेटवर्क को इण्टरनेट भी कहा जाता है इससे कई सारे लैन/मैन जुड़े होते हैं। इसी नेटवर्क का प्रयोग टेलीफोन लाइन, सैटेलाइट आदि में किया जाता है।  LAN- (लोकल एरिया नेटवर्क) लैन नेटवर्क से किसी भवन या कैम्पस कम्प्यूटर को ही जोड़ सकते हैं। MAN- (मैट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क) मैन नेटवर्क से एक शहर में स्थित विभिन्न कम्प्यूटरों को जोड़ा जा सकता है। PAN- (पर्सनल एरिया नेटवर्क) यह किसी कम्पनी का पर्सनल नेटवर्क होता है। उदाहरण - बैंकों ने नेटवर्क, सेना के नेटवर्क आदि।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book