बंद करना (शटडाउन)
निद्रा (स्लीप)
सीतानिद्रा (हाइबरनेट)
लॉगआउट
लॉगआउट करना पॉवर विकल्प नहीं है। कम्प्यूटर सिस्टम से ऑफिशियली बाहर आने की प्रक्रिया को लॉगआुट कहते हैं। शटडाउन कम्प्यूटर के पॉवर को पूरी तरह बन्द करना होता है। स्लीप मोड में कम्प्यूटर सिस्टम में पॉवर बचाता है। स्लीप मोड में यह कम्प्यूटर की डिस्प्ले स्क्रीन को बन्द कर देता है। हाइबरनेट पॉवर सेव करने के साथ समय की भी बचत करता है। इसमें सभी ओपन डॉक्युमेंटस और एप्लीकेशन को रैम में स्टोर करने के बजाय हार्ड डिस्क में स्टोर किया जाता है।
Post your Comments