सेकेंडरी मेमोरी
कैश मेमोरी
रैम
रॉम
रैम (Random Access Memory - RAM) कम्प्यूटर डाटा संग्रहण का एक रूप है। यह कम्प्यूटर की अस्थाई मेमोरी है। यह एकीकृत परिपथ के रूप में संग्रहित डाटा को किसी भी क्रम में एक्सेस होने की अनुमति प्रदान करता है। रैम में डाटा का कोई भी हिस्सा अपनी भौतिक स्थिति चाहे यह डाटा के पिछले हिस्से से संबंधित हो या न हो, इन सबकी परवाह किए बगैर निर्धारित समय में वापस आ सकता है। यदि यह सिस्टम की आवृत्ति पर काम करती है, तो SDRAM कहलाती है जो आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होती है।
Post your Comments