केवल मेमोरी
केवल राइट
केवल रन
नान चेंजबल
केवल रीड
वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या मिटा नहीं सकता केवल रीड कहलाता है। ROM को रीड ऑनली मेमोरी भी कहते है तथा यह नॉन वोलाटाइल मेमोरी होती है। इस मेमोरी को कम्प्यूटर बनाते समय लगा दिया जाता है, इसमें ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर तथा प्रोग्राम होते है जिसको केवल रीड किया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है। ROM के निम्नलिखित प्रकार है- EPROM, EEPROM आदि।
Post your Comments