अनुच्छेद - 131
अनुच्छेद - 132
अनुच्छेद - 134 - A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना
अनुच्छेद - 134 - A को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना
संवैधानिक विवाद में अनुच्छेद 134 (ए) को अनुच्छेद 132 से साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार का सृजन होता है। अनुच्छेद 131 उच्चतम न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार के बारे में है। अनुच्छेद 132 के अनुसार किसी उच्च न्यायालय द्वारा किसी सिविल दाण्डिक या अन्य कार्यवाही में दिये गये ऐसे किसी निर्णय , डिक्री या अंतिम आदेश के विरूद्ध अपील उच्चतम न्यायालय में की जा सकती है, जिसके बारे में उच्च न्यायालय ने इस बात का प्रमाण-पत्र (अनुच्छेद 134-ए) के तहत दे दिया है कि उक्त मामले में संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित कोई महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल है। अनुच्छेद 134, आपराधिक मामलों में उच्चतम न्यायलय में अपील के बारे में हैं।
Post your Comments