1874 ई. कुल्टी (पश्चिम बंगाल)
1973 ई. दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
1835 ई. भिलाई (छत्तीसगढ़)
1907 ई. बोकारो (झारखंड)
भारत का पहला लौह इस्पात कारखाना बंगाल आयरन वर्क्स कम्पनी (BIWCO) द्वारा झरिया के निकट कुल्टी (पश्चिम बंगाल) में 1874 ई. में स्थापित किया गया था। भिलाई इस्पात-संयंत्र (छत्तीसगढ़) की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-61) में सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित की गई। साथ ही साथ द्वितीय पंचवर्षीय योजना में दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में ब्रिटेन के सहयोग से इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई। 1964 ई. में तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) में रूस के सहयोग से बोकारो (झारखण्ड) मं बोकारो आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री की स्थापना की गई।
Post your Comments