आलमगीरपुर से
धौलावीरा से
कालीबंगा से
लोथल से
एक उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य धौलावीरा से प्राप्त हुआ है। गुजरात के कच्छ जिले में स्थित धौलावीरा से प्राप्त अन्य साक्ष्य हैं- Stadium या Play Ground, पालिशदार श्वेत पाषाण खण्ड, सूचना पट्ट अभिलेख, नेवले की पत्तथर की मूर्ति। लोथल, जिसे लघु हड़प्पा या लघु मोहनजोदड़ों कहा जाता है। यहाँ से बन्दरगाह, वृत्ताकार या चतुर्भुजाकार अग्निवेदी के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। कालीबंगा से 7 आयाताकार यज्ञदेवी, हड्डियाँ आदि मिले हैं। आलमगीरपुर सैंधव सभ्यता का सबसे पूर्वी पुरास्थल है।
Post your Comments