भारतीय खाद्य निगम
भारतीय जीवन बीमा निगम
प्राथमिक ऋण समिति
भूमि विकास बैंक
भारत में निजी उद्योग को भूमि विकास बैंक दीर्घकालिक ऋणों का संवितरण करती है। भूमि विकास बैंक( LDB- Land Development Bank) कृषि क्षेत्र से सम्बंधित विकास बैंक है जिसकी स्थापना सर्वप्रथम 1920 ई. में पंजाब में की गयी, लेकिन इसकी वास्तविक प्रगति तब शुरू हुई, जब भूमि विकास बैंक 1929 में चेन्नई में स्थापित की गई। भूमि का विकास , कृषि और कृषि उत्पादन में वृद्धि करना LDB का मुख्य उद्देश्य है। LDB सीधे अपनी शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को मध्यम व दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराता है। यह दो प्रकार का होता है राज्य स्तर पर केन्द्रीय भूमि विकास बैंक तथा जिला अथवा तालुका स्तर पर प्राथमिक भूमि विकास बैंक।
Post your Comments