आगरा तथा मथुरा में
एटा और मैनपुरी में
मिर्जापुर तथा झाँसी में
सीतापुर तथा बाराबंकी में
लाल मिट्टियाँ मुख्यत: मिर्जापुर, झाँसी, दक्षिणी प्रयागराज, सोनभद्र तथा चंदौली जिलों में पायी जीता है। इस मृदा में नाइट्रोजन, फास्फोरस, चूना तथा जैव तत्वों की कमी और लौह अंश की अधिकता पायी जाती है। इस मिट्टी वाले क्षेत्रों में दलहन और तिलहन की खेती की जाती है। आगरा तथा मथुरा में मरूस्थलीय मृदा पायी जाती है। सीतापुर, एटा एवं मैनपुरी में लवणीय तथा क्षारीय मृदाएँ पायी जाती है।
Post your Comments