स्वप्रतिरक्षित रोग - सन्धिवाता संधिशोथ
आनुवंशिक रोग - क्षयरोग
पामा रोग - चिंचड़ी
मानसिक रोग - मनोविदलता
क्षयरोग (T.B.) आनुवांशिक रोग नहीं होता है। यह रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के संक्रामक से होता है। इससे मानव शरीर का फेफड़ा प्रभावित होता है और खाँसी के साथ कफ और रक्त निकलता है। सन् 1882 में जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कोच ने टी.बी. के जीवाणुओं की खोज की थी। वर्णान्धता, हीमोफीलिया, टर्नर सिंड्रोम, डाउन्स सिंड्रोम आदि रोग आनुवांशिक रोग हैं। अन्य विकल्प सुमेलित हैं।
Post your Comments