15 मई
29 जुलाई
21 जुलाई
1 जून
पृथ्वी ओवरशूट दिवस 29 जुलाई, 2019 को था। इसका उद्देश्य ‘पृथ्वी के सीमित संसाधनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा भावी पीढियों के लिए इसे संरक्षित करना’ था। पृथ्वी ओवरशूट दिवस का विचार एरिक सिमंस (यू.के.) ने दिया था। 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस मनाया जाता है। 21 जुलाई, 1947 को भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को मंजूरी दी।
Post your Comments