हीरा
ग्रेफाइट
कोयला
बलुआ पत्थर
बलुआ पत्थर में कार्बन नहीं होता है। बलुआ पत्थर एक ऐसी दृढ़ शिला है जो मुख्यतया बालू के कणों का दबाव पाकर जम जाने से बनती है और किसी योजक पदार्थ से जुड़ी होती है। बालू के समान इसकी रचना में भी अनेक पदार्थ विभिन्न मात्रा में हो सकते हैं, किन्तु इसमें अधिकांश स्फटिक (क्वार्ट्ज) ही होता है। हीरा एक पारदर्शी तत्व है। यह रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप होता है। हीरा में प्रत्येक कार्बन परमाणु चार अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ सह-संयोजी बन्ध द्वारा जुड़ा रहता है। ग्रेफाइट कार्बन का एक बहुरूप है तथा इसका आपेक्षिक घनत्व 2.25 है।
Post your Comments