विटामिन-ए की कमी से
शरीर में कैल्शियम की कमी से
रक्तचाप के बढ़ने से
ट्रिपैनोसोमा नामक एक कोशीय जीव से
निद्रा रोग ट्रिपैनोसोम नामक प्रोटोजोआ के कारण उत्पन्न होता है। यह एक परजीवी है, जो सी-सी मक्खियों द्वारा शरीर में आश्रय लेता है। इन मक्खियों के काटने से जीवाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे लसीका ग्रंथियाँ बढ़ जाती हैं और शरीर में दर्द तथा कमजोरी महसूस होती है। इसके उपचार के लिए ट्रिपर्सेमाइड की सुई का पूरा कोर्स लेना चाहिए।
Post your Comments