अम्लों के प्रति प्रतिक्रियाशील है
पेय जल से भारी है
साबुन के साथ लगकर फेन नहीं उठाता है
इनमें से कोई नहीं
भारी जल (Heavy water) पेय जल से भारी होता है। यह हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम का ऑक्साइड (D2O) होता है। इसका अणुभार 20 होता है, जो साधारण जल के अणुभार (18) से अधिक होता है। अतः इसे भारी जल कहा जाता है। भारी जल का उपयोग नाभिकीय विखंडन की प्रक्रियाओं में मंदक के रुप में होता है।
Post your Comments